एमएसके प्रसाद ने दिया बयान, रोहित शर्मा को मिल सकती है टेस्ट में ओपनिंग करने की जिम्मेदारी !

Updated: Tue, Sep 10 2019 12:40 IST
Twitter

10 सितंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। एमएसके प्रसाद ने कहा कि टेस्ट में बतौर ओपनर केएल राहुल का फॉर्म चिंता का विषय है ऐसे में आने वाले टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने 44, 38, 13 और 6 रन बनाए थे। केएल राहुल मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए।  केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी अर्धशतक जमाने में असफल रहे हैं। आखिरी बार केएल राहुल ने 50 से ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल टेस्ट मैच में बनाया था।  

 

ऐसे में एमएसके प्रसाद ने कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा को बतौर ओपनर जिम्मेदारी देने के बारे में टीम मैनेजमेंट सोच सकती है। 

वैसे एमएसके प्रसाद ने कहा कि केएल राहुल यकिनन एक बेहतरीन खिलाड़ी है और इस समय वो बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं। हमें उसकी फॉर्म को लेकर चिंता है। एमएसके प्रसाद ने कहा कि केएल राहुल को बल्लेबाजी को दौरान रूककर बल्लेबाजी करनी होगी और जितना ज्यादा समय हो विकेट पर रहकर अपने फॉर्म की तालाश करनी चाहिए। 

गौरतलब है कि भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने भी रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी देनी की वकालत की थी। 
साल 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का फॉर्म लाजबाव रहा था। वर्ल्ड कप 2019 में हिट मैन रोहित शर्मा ने 5 शतक जमाकर धमाल मचाने का काम किया था। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया जरूर गया था लेकिन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे।  अब भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 टी-20 मैच और टेस्ट सीरीज खेलने हैं। पहला टी-20 मैच 15 सितंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें