पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कोहली की आक्रमकता को लेकर कही दिल को छूने वाली बात

Updated: Mon, Dec 24 2018 18:01 IST
पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कोहली की आक्रमकता को लेकर कही दिल को छूने वाली बात Images (Twitter)

24 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि क्लब क्रिकेट खेलने से उन्होंने काफी कुछ सीखा, जो आगे जाकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उनके काम आया।

द्रविड़ ने बेंगलुरू युनाइटेड क्रिकेट क्लब (बीयूसीसी) की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही। द्रविड़ ने इस मौके पर क्लब क्रिकेट के अपने दिनों को याद किया। 

इसके अलावा महान राहुल द्रविड़ ने विराटो कोहली को स्पेशल खिलाड़ी बताया और ये भी कहा कि कोहली को देखकर ये सीखना चाहिए कि तीनों फॉर्मेट में सफल कैसे हो सकते हैं। 

द्रविड़ ने आगे कहा कि कोहली हर एक फॉर्मेट में बेहतरीन है। इसके साथ - साथ महान द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट को सबसे मुश्किल फॉर्मेट करार दिया है।

राहुल द्रविड़ का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित करके ही युवा क्रिकेटर अपने करियर को संवार सकते हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें