कोहली, रहाणे ने मेलबर्न में बनाया साझेदारी का नया रिकॉर्ड

Updated: Tue, Feb 10 2015 18:46 IST

मेलबर्न, 28 दिसम्बर (CRICKETNMORE) | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के उपकप्तान विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे ने ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के लिए चौथे विकेट के  विकेट के लिए पहली और रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया । इसके अलावा भारत की तरफ से किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बनाया।

यहीं नहीं कोहली और रहाणे की यह साझेदारी इस मैदान पर किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। मेलबर्न स्टेडियम पर पहले सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड चेतन चौहान और सुनील गावस्कर के नाम था।  जिन्होंने 1981 में पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की थी।  

भारत ने अब तक इस मैदान पर कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन इससे पहले भारतीय टीम इस मैदान पर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी नहीं कर पाई थी। कोहली और रहाणे ऩे अपने शानदार शतकों की बदौलत चौथे विकेट के लिए 262 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करी। कोहली का यह टेस्ट करियर का नौंवा शतक था जबकि रहाणे का यह तीसरा शतक था। इसके साथ ही इस सीरीज में यह कोहली का तीसरा शतक भी है। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें