ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड, ऐसा सिर्फ 3 भारतीय बल्लेबाज ही कर पाए थे
8 दिसंबर। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। भारत के तरफ से ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले केवल चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली से पहले ऐसा कारनामा सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने कर दिखाया है।
विराट कोहली ने केवल 18 पारियों में 1000 टेस्ट रन ऑस्ट्रेलिया में पूरा करने में सफल रहे हैं। इस मामले में उन्होंने इंग्लैंड के महान सर जैक हॉब्स की बराबरी कर ली है। उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में केवल 18 पारी खेलकर 1000 रन पूरे कर लिए थे।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे तेज 1000 रन बननें वाले बल्लेबाज इंग्लैंड वैली हैमंड हैं जिन्होंने 10 पारियों में ही 1000 टेस्ट रन ऑस्ट्रेलिया में पूरा कर लिए थे।