रिकॉर्डतोड़ कोहली ने दिया हैरान करने वाला बयान, टीम के लिए सिर्फ यही काम करना चाहते हैं कोहली

Updated: Fri, Jul 07 2017 17:22 IST
विराट कोहली ()

किंग्स्टन (जमैका), 7 जुलाई | अपनी शतकीय पारी से टीम को विंडीज के खिलाफ आखिरी मैच जीता कर सीरीज दिलाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनका लक्ष्य हमेशा से टीम को विजय दिलाना होता। कोहली ने इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 111 रनों की पारी खेली।   एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को मिली 5 सबसे बड़ी जीत

इसी के साथ वह लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा।  सचिन के नाम लक्ष्य का पीछा करते हुए 17 शतक दर्ज हैं जिसके लिए उन्होंने 232 पारियां ली थीं जबकि कोहली ने महज 102 पारियों में उनके रिकार्ड को ध्वस्त कर दिया।  एमएस धोनी की कप्तानी में भारत को मिली 5 सबसे बड़ी जीत

मैच के बाद कोहली ने कहा, "मेरे लिए हमेशा टीम को जीत दिलाना मुख्य लक्ष्य होता है। मेरे लिए आकंड़े मायने नहीं रखते। मैं सिर्फ स्कोरबोर्ड को देखता हूं और गेंदबाजों को, किसे निशाना बनाना है और किसे अच्छे से खेलना है। मैं नियंत्रण लेने की कोशिश में होता हूं।"

सीरीज जीतने पर कोहली ने कहा, "पहला लक्ष्य सीरीज पर कब्जा जमाना था। पूरी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। खासकर अजिक्य रहाणे का जिन्होंने शानदार वापसी की। शिखर धवन ने भी शीर्ष क्रम में अच्छा खेला। कुलदीप यादव ने भी पहली सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। टीम के संयुक्त प्रदर्शन से खुश हूं। लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से जीत हासिल करना हमेशा से अच्छा अहसास होता है।" VIDEO: धोनी ने वेस्टइंडीज में टीम इंडिया और वाइफ साक्षी के साथ काटा बर्थ डे केक

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें