विराट कोहली-एमएस धोनी का धमाल,इंटरनेट पर सबसे अधिक बार सर्च किए गए क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Jan 20 2020 18:57 IST
Virat Kohli and MS Dhoni (IANS)

नई दिल्ली, 20 जनवरी| कप्तान विराट कोहली दिसंबर-2015 से लेकर दिसंबर-2019 तक इंटरनेट पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए क्रिकेटर रहे हैं। उनके बाद क्रमश: महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, सचिन तेंदुलकर, हार्दिक पांड्या और युवराज सिंह का नंबर है। 

एसईएमरस स्टडी द्वारा यह शोध की गई और इस शोध से निकले डाटा के मुताबिक एक महीने में औसत तौर पर कोहली को 17.6 लाख बार सर्च किया गया है।
बाकी के खिलाड़ियों को क्रमश: 9.59, 7.33, 4.51, 3.68 और 3.48 लाख बार सर्च किया गया है।

इस सूची में एक अच्छी बात यह है कि स्टीव स्मिथ, अब्राहम डिविलियर्स और क्रिस गेल के अलावा शीर्ष-10 में सिर्फ भारतीय खिलाड़ी हैं।

क्रिकेट भारत में काफी मशहूर है लेकिन जब सबसे ज्यादा सर्च की गई टीम की बात की आई तो इंग्लैंड यहां भारतीय टीम को मात दे गई।

इंग्लैंड टीम को 3.51 लाख बार सर्च किया गया जबकि भारतीय टीम को 3.09 लाख बार सर्च किया गया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें