WATCH: कोहली फिर बने लेग स्पिन के शिकार – रिशाद हुसैन ने किया काम तमाम

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में भारतीय फैंस को विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन ये उम्मीद ज्यादा देर टिक नहीं पाई। बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में कोहली संघर्ष करते दिखे और एक बार फिर लेग-स्पिन उनके लिए सिरदर्द साबित हुई। बांग्लादेश के युवा लेग स्पिनर रिशाद हुसैन ने कोहली को 22 गेंदों में 38 रन के स्कोर पर चलता किया।
कोहली कैसे आए मुश्किलों में?
टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 229 रन चाहिए थे और कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर तेज़ 69 रन जोड़े और बांग्लादेश की टीम दबाव में आ गई। लेकिन रोहित के आउट होते ही रनगति पर ब्रेक लग गया और कोहली क्रीज पर जमने के लिए जूझते दिखे।
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने दोनों सिरों से स्पिनर्स को लगाया, जिससे रन बनाना और मुश्किल हो गया। इस दबाव में कोहली ने एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन अपना विकेट गंवा बैठे। रिशाद हुसैन की लेग ब्रेक गेंद कोहली ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए और पॉइंट पर आसान सा कैच दे बैठे। यह लगातार तीसरी बार था जब किसी लेग स्पिनर ने कोहली को आउट किया।
गिल संभाल रहे पारी
कोहली और रोहित के आउट होने के बाद जीत की जिम्मेदारी अब शुभमन गिल के कंधों पर आ गई है। गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और अब उन्हें श्रेयस अय्यर का साथ मिल रहा था, लेकिन अय्यर भी 15 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन वे भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और रिशाद हुसैन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में खुद उन्हीं को कैच दे बैठे।
अब भारतीय टीम को जीत के लिए ज्यादा रन नहीं चाहिए, लेकिन चार विकेट गिर चुके हैं। गिल के साथ अब नए बल्लेबाज केएल राहुल बल्लेबाजी कर रहे हैं, ऐसे में टीम को संभलकर खेलना होगा। देखना दिलचस्प होगा कि क्या गिल भारत को आसानी से जीत दिला पाते हैं या बांग्लादेशी गेंदबाज और मुश्किलें खड़ी करेंगे।