26 अक्टूबर, रांची (CRICKETNMORE)। रांची में खेले जा रहे चौथे वनडे में 261 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम के 2 विकेट 98 रन पर गिर गए हैं। लाइव स्कोर
रोहित शर्मा 11 रन और कोहली 45 रन पर आउट हुए। कोहली बने सुपरमैन, हवा में छलांग लगाकर लपका यह हैरत भरा कैच, वीडियो
Advertisement
रांची के मैदान पर कोहली पहली बार आउट हुए और वो भी बिना अर्धशतक बनाए। इससे पहले 2 मैचों में कोहली ने साल 2012- 13 में 77 नॉट आउट इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था तो वहीं साल 2014- 15 में कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक 139 नॉट आउट की पारी खेली थी.
रांची में धोनी का दिखा जादू, अपनी "मैजिक" विकेटकीपिंग से वर्ल्ड क्रिकेट को किया हैरान
Advertisement
लेकिन आज कोहली 45 रन बनाकर लेग स्पिन गेंदबाज इश सोढ़ी की गेंद पर विकेट के पीछे वाटलिंग के द्वारा लपके गए।
गौतम गंभीर को मिला मौका, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले गौतम का होगा "गंभीर" टेस्ट
ऐसे में अब यह खबर लिखे जाने तक भारत के 2 विकेट 101 रन बना लिए है। नंबर 4 पर धोनी बल्लेबाजी करने आए हैं। सभी रांची वासियों को उम्मीद है कि धोनी अपने होम ग्राउंड पर अच्छी बल्लेबाजी कर एक बार फिर भारत को जीत दिलाएगें।
अनुष्का शर्मा के लिए सोशल साइट्स पर कोहली ने दिल खोल कर दिखाया प्यार
वैसे आपको बता दें कि आज वनडे करियर में कोहली ने 75000 रन पूरे कर लिए हैं।