इंग्लैंड को टी- 20 सीरीज हराकर विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर धोनी को पछाड़ा

Updated: Thu, Feb 02 2017 16:02 IST
इंग्लैंड को टी- 20 सीरीज हराकर विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर धोनी को पछाड़ा ()

2 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तीसरे और आखिरी टी- 20 में भारत ने इंग्लैंड को 75 रन स हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया। कप्तान के तौर पर कोहली ने पहली टी- 20 सीरीज जीतकर इतिहास लिख दिया।

यह पहला मौका है जब भारत की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी- 20 सीरीज जीतने में सफलता पाई है। इसके अलावा कोहली ने अपनी डेब्यू कप्तानी में तीनों फॉर्मेट की सीरीज जीतकर अनोखा रिकॉर्ड कायम कर लिया। कोहली भारत के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने ऐसा कारनामा कर दिखाया है।

विराट कोहली की कप्तानी में सबसे पहले भारत ने इंग्लैंड को 4- 0 से टेस्ट सीरीज हराया फिर वनडे में भारत ने 2-1 से जीता तो वहीम टी- 20 सीरीज भी 2-1 से जीतक इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करने में सफल रहा।

अपने होम ग्राउंड में भारत की टीम की टी- 20 क्रिकेट में यह 75 रन से सबसे बड़ी जीत है । इससे पहले भारत ने श्रीलंका को साल 2015- 16 में 69 रन से हराया था।

VIDEO: जब धोनी लाइव मैच में हुए गुस्सा, युजवेंद्र चहल को सुनाई डांट

तीसरे टी- 20 में वाले रैना के एक छक्के से स्टेडियम में बैठे एक बच्चे को लगी चोट..

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें