केरल में विनाशकारी बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद के लिए कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने किया ऐसा दिल जीतने वाला काम
22 अगस्त। भारत ने अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन बुधवार को इंग्लैंड को 203 रनों से हरा दिया। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 521 रनों का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 317 रनों पर ढेर हो कर मैच हार गई।
पूरा स्कोरकार्ड
इंग्लैंड को इस स्कोर तक समेटने में जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा। उन्होंने 85 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा ईशांत शर्मा ने दो, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिए।
विराट कोहली को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। कोहली ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 97 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में 103 रन बनाए।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आपको बता दें कि कोहली ने मैच के बाद ऐलान किया कि मैच फी का जो पैसा है वो केरल में आए बाढ़ पीडितों की मदद के लिए दान किया जाएगा।