विराट कोहली इतिहास रचने के करीब,एक साथ करेंगे सचिन, सहवाग और द्रविड़ की बराबरी

Updated: Tue, Oct 01 2019 22:38 IST
Twitter

विशाखापटनम, 1 अक्टूबर | भारतीय कप्तान विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल होने के करीब हैं। 

कोहली अगर बुधवार से साउथ अफ्रीका के खिलाफ यहां शुरू हो रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 242 रन और बना लेते हैं तो वह सचिन, सहवाग और द्रविड़ के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ नौ मैचों में अब तक 758 रन बनाए हैं। दिग्गज बल्लेबाज सचिन के नाम 25 टेस्ट मैचों में 1741 रन हैं।

सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 15 टेस्ट में 1306 और द्रविड़ ने 21 टेस्ट में 1252 रन बनाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें