WTC फाइनल के लिए विराट कोहली सहित ये खिलाड़ी होंगे कल इंग्लैंड के लिए रवाना !

Updated: Mon, May 22 2023 17:52 IST
Image Source: Google

विराट कोहली (Virat Kohli) सहित वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल के लिए जाने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ियों का पहला ग्रुप कल इंग्लैंड के लिए रवाना होने वाला है। स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट के अनुसार, कोहली के साथ, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, आर अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट भी इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। उमेश यादव और जयदेव उनादकट का चोटों के कारण फाइनल के लिए खेलना मुश्किल था। हालांकि, दोनों तेज गेंदबाजों ने ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।

तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जो रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर कोहली और अन्य सदस्यों के साथ ब्रिटेन के लिए रवाना होंगे। तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी, आकाश दीप और यारा पृथ्वीराज भी नेट गेंदबाज के रूप में जाएंगे। दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा, जो वर्तमान में काउंटी चैंपियनशिप में खेल रहे हैं, सप्ताह के अंत में टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

कप्तान रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों के साथ जो आईपीएल में अपनी फ्रेंचाइजी को लीड कर रहे हैं और प्लेऑफ का हिस्सा है, वो आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद 29 मई को इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। भारत 7 जून से ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगा। दोनों ही टीमों इस फाइनल के लिए अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर चुकी हैं। अब ये फाइनल कौन जीतेगा ये तो आने वाले समय में ही पता चल जाएगा। पिछली बार हुए फाइनल में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट। 

Also Read: IPL T20 Points Table

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), मिशेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें