अंजिक्य रहाणे को ICC टेस्ट रैकिंग में गुआ फायदा,कोहली नंबर 1,देखें टॉप 10 की लिस्ट

Updated: Fri, Jan 24 2020 18:14 IST
Google Search

दुबई, 24 जनवरी | भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को जारी आईसीसी की ताजा टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर बने हुए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा अपने छठे स्थान पर कायम हैं जबकि अजिंक्य रहाणे को एक स्थान का फायदा हुआ है। रहाणे अब आठवें स्थान पर आ गए हैं।

ताजा रैंकिंग में हाल ही में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खत्म हुए टेस्ट मैच का भी प्रदर्शन जोड़ा गया है और इसी कारण बेन स्टोक्स ने हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल की है। स्टोक्स दूसरे स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाजों की रैंकिंग में वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजों की रैंकिंग में 16वें नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 200 रनों की पारी खेली थी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें