कोहली ने स्वर्ण मंदिर में दर्शन किए और वाघा बार्डर गए

Updated: Sat, Feb 20 2016 18:55 IST

अमृतसर, 20 फरवरी | भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप से पहले अपने परिवार के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका और भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित वाघा बार्डर भी गए। कोहली के साथ उनकी मां और बहन थीं। कोहली ने संवाददाताओं से कहा, "मुझे यहां आकर अच्छा लगा। मैं काफी समय से स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकना चाहता था। यहां आकर मैंने शांति महसूस की।"

श्रीलंका के साथ आयोजित तीन मैचों की टी-20 सीरीज में कोहली को आराम दिया गया था। अब वह एशिया कप के लिए भारतीय टीम में लौट आए हैं।

एशिया कप का आयोजन 24 फरवरी से बांग्लादेश में होना है और इसके लिए भारतीय टीम 21 फरवरी को रवाना हो रही है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें