कोहली के नहीं होने से इस बल्लेबाज से कराया जाए नंबर 3 पर बल्लेबाजी, सुनील गावस्कर का बयान

Updated: Wed, Jan 30 2019 11:53 IST
Twitter

30 जनवरी। विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर होगी कि आखिर में विराट कोहली की जगह नंबर 3 पर कौन सा बल्लेबाज बैटिंग करेगा।

ऐसे मे भारत के पूर्व महान दिग्गज सुनील गावस्कर ने नंबर 3 के बल्लेबाजी क्रम को लेकर अपनी राय दी है औऱ कहा कि यदि कोहली टीम में नहीं हैं तो यकिनन युवा शुभमन गिल को मौका देना चाहिए।

गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम मैनेजमेंट न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीत चूकी है ऐसे में बाकी बचे खिलाड़ियों को आखिरी दो वनडे में जरूर मौका देना चाहिए।

सुनील गावस्कर ने सीधे तौर पर कहा है कि विराट के नहीं होने से नंबर 3 पर शुभमन गिल को आजमाया जा सकता है। गावस्कर ने अपने बयान में आगे कहा कि शुभमन गिल को मौका देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो कैसा परफॉर्मेंस करते हैं। टीम इंडिया को अपने बेंच स्ट्रेंग्थ को चेक करने का बढ़िया मौका है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें