VIDEO : आंद्रे रसल का हैरान करने वाला खुलासा, कहा- 'हर मैच से पहले ये टोटके करके मैदान पर उतरता हूं'

Updated: Fri, Apr 23 2021 18:36 IST
Cricket Image for VIDEO : आंद्रे रसल का हैरान करने वाला खुलासा, कहा- 'हर मैच से पहले ये टोटके करके म
Image Source: Google

चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आतिशी पारी खेलने वाले कोलकाता नाइटराइडर्स के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसल ने एक बड़ा खुलासा किया है। रसल ने कहा है कि हर क्रिकेट की तरह वो भी मैदान पर जब भी एंट्री लेते हैं तो कुछ टोटके जरूर करते हैं।

 केकेआर (Kolkata Knight Riders) के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) और तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने अपने टोटके और अंधविश्वास को लेकर हर राज़ से पर्दा उठाया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें ये दोनों खिलाड़ी कई खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में जब मावी आंद्रे रसल से उनके अन्धविश्वासी होने पर सवाल पूछते हैं तो कैरेबियाई ऑलराउंडर मुस्कुराते हुए जवाब देता है कि, 'हां मैं अन्धविश्वासी हूं, जैसे कि हर खिलाड़ी होता है। मैच के दौरान जब मैं मैदान पर उतरता हूँ, तो बाएं पैर को सबसे पहले रखता हूं और जब भी कोई गेंदबाज मुझे गेंदबाजी करने के लिए आता है, तो मैं बल्ले को 4 बार पिच पर टैप करता हूं।'

आगे बोलते हुए रसल ने कहा, 'यदि मैं ऐसा नहीं करता हूं, तो मुझे लगता है कि मैं मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाउंगा।' रसल के अलावा शिवम मावी ने भी अपने अन्धविश्वास के बारे में खुलकर बताया। उन्होंने कहा, 'मैं मैदान पर सबसे पहले अपना सीधा पैर रखता हूं।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें