IPL 2019: केकेआर ने किंग्स इलेवन पंजाब को 28 रनों से हराया, ये 3 खिलाड़ी बने जीत के हीरो

Updated: Wed, Mar 27 2019 23:42 IST
© BCCI

27 मार्च,(CRICKETNMORE)। आंद्रे रसेल के ऑलराउंड प्रदर्शन और नीतीश राणा,रॉबिन उथप्पा के अर्धशतकों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2019 के छठे मैच में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को 28 रनों से हरा दिया। दो मैचों में कोलकाता की लगातार दूसरी जीत है। कोलकाता के 218 रनों के जवाब में पंजाब निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी। 

केकेआर की पारी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने नीतीश राणा (63) और रॉबिन उथप्पा (नाबाद 67) के अर्धशतकों के बाद आंद्रे रसेल (48) की तूफानी पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 218 रन का विशाल स्कोर बनाया। 

राणा ने 34 गेंदों पर दो चौके और सात छक्कों की मदद 63 रन औऱ उथप्पा ने 50 गेंदों पर छह चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन बना डाले। वहीं विस्फोटक रसेल ने 17 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 48 रन बना डाले। 

पंजाब के लिए मोहम्मद शमी,वरूण चक्रवर्ती, हार्डस विल्जोएन और एंड्रयू टाई ने एक-एक विकेट लिया। 

किंग्स इलेवन पंजाब की पारी

विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरूआत काफी खराब रही और 11 रन के कुल स्कोर पर केएल राहुल (1) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल में दो विकेट गिरे औऱ  पिछले मैच में जीत के हीरो रहे क्रिस गेल और सरफराज खान पवेलियन लौट गए। गेल ने 20 रन और सरफराज ने 13 रन बनाए।  

इसके बाद मयंक अंग्रवाल और डेविड मिलर ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 74 रन जोड़े। लेकिन पीयूष चावला ने अग्रवाल को आउट कर पंजाब की जीत की उम्मीद तोड़ दी। मयंक ने 34 गेदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। मिलर ने 40 गेंदों में 5 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन, वहीं मनदीप सिंह ने 15 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए।

कोलकाता के लिए आद्रे रसेल ने 2 विकेट, लॉकी फग्र्यूसन और पीयूष चावला ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें