IPL 2019: रसेल,लिन और गिल की तूफानी पारी के दम पर केकेआर ने मुंबई इंडियंस को 34 रनों से हराया

Updated: Sun, Apr 28 2019 23:45 IST
© IANS

28 अप्रैल,कोलकाता (CRICKETNMORE)। आंद्रे रसेल (नाबाद 80), शुभमन गिल (76) और क्रिस लिन (54) के धमाकेदार अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2019 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रनों से हरा दिया।  इस जीत के साथ ही केकेआर ने प्लेऑफ की रेस में अपने आप को बरकरार रखा है। केकेआर के 232 रनों के जवाब में मुंबई निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 198 रन ही बना सकी। 

मुंबई इंडियंस की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरूआत काफी खराब रही औऱ 9 रन के कुल स्कोर पर क्विंटन डी कॉक के रूप में मुंबई को पहला झटका लगा। इसके बाद रोहित शर्मा (12), इविन लुईस (15) और सूर्यकुमार यादव (26) थोड़े-थोड़े अंतराल में पवेलियन लौट गए और स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 58 रन हो गया। इसके बाद कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े। पोलार्ड ने 21 गेंदों में में सिर्फ 20 रन बनाए। 

हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में 6 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 91 रन की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के काफी करीब ले गए। लेकिन किसी और बल्लेबाज ने उनका खास साथ नहीं दिया। 

कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल और सुनील नारायण ने और हैरी गर्ने ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (नाबाद 80), शुभमन गिल (76) और क्रिस लिन (54) के अर्धशतकों की दम पर निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट पर 232 रन का विशाल स्कोर बनाया। रसेल की ताबड़तोड़ पारी के दम पर कोलकाता ने अंतिम तीन ओवरों में 55 रन बटोर लिए। गिल ने 45 गेंदों में 6 चौकों औऱ 4 छक्कों की मदद से 76 रन, वहीं क्रिस लिन ने 29 गेंदों में 8 चौकों औऱ 2 छक्कों के दम पर 54 रन बनाए। इसके बाद शानदार बल्लेबाजी कर रहे आंद्रे रसेल ने 40 गेंदों में 6 चौकों  और 2 छक्कों की बदौलत नाबाद 80 रन की तूफानी पारी खेली।

मुंबई इंडियंस की ओर से राहुल चाहर और हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें