IPL 2019: कोलाकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में 8 विकेट से रौंदा,ये बने जीत के हीरो

Updated: Sun, Apr 07 2019 22:51 IST
© BCCI

7 मार्च,(CRICKETNMORE)। क्रिस लिन और सुनील नारायण के धमाकेदार बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 21वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। पांच मैचों में यह कोलकाता की चौथी जीत है, वहीं पांच मैचों में राजस्थान की टीम की चौथी हार है। इस जीत के साथ ही केकेआर पॉइंट्स टेबल पहले स्थान पर पहुंच गई है। राजस्थान के 139 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम ने 14 ओवरों में 2 विकेट पर 140 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी 

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम क्रिस लिन और सुनील नारायण की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरूआत दी। दोनों ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में 91 रन जोड़े। लिन ने 32 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन, वहीं नारायण ने 25 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए। इसके बाद अंत में रॉबिन उथप्पा ने नाबाद 26 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

राजस्थान के लिए स्पिनर श्रेयस गोपाल ने दो विकेट हासिल किए। 

राजस्थान रॉयल्स की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ (नाबाद 73) के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवरों तीन विकेट पर 139 रन बनाए। राजस्थान की शुरुआत खराब और धीमी रही। टीम ने पांच रन के स्कोर पर ही कप्तान अजिंक्य रहाणे (5) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद स्मिथ और जोस बटलर (37) ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। राजस्थान को तीसरा झटका 105 के स्कोर पर राहुल त्रिपाठी (6) के रूप में लगा। स्मिथ ने बेन स्टोक्स (7*) के साथ चौथे विकेट के लिए 34 रन की अविजित साझेदारी कर राजस्थान को तीन विकेट पर 139 रन के स्कोर तक पहुंचाया। 

कोलकाता की ओर से आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे हैरी गुर्ने ने 25 रन पर दो विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 35 रन पर एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें