IPL 2019: आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर केकेआर ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया

Updated: Fri, Apr 05 2019 23:47 IST
Twitter

5 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। आंद्रे रसेल की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2019 के 17वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 5 विकेट से हरा दिया। चार मैचों में ये कोलकाता की तीसरी जीत और बैंगलोर की लगातार पांचवीं हार है। रसेल ने 13 गेंदों में 1 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन की तूफानी पारी खेली। 

केकेआर की पारी

206 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरूआत ज्यादा खास नहीं और 28 रन के कुल स्कोर पर सुनील नरेन के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा ने मिलकर दूसरी विकेट के लिए 65 रन जोड़े औऱ पारी को संभाला। लिन ने 31 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन, वहीं उथप्पा ने 25 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 33 रन बनाए। इसके बाद नीतीश राणा ने 23 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए।

बैगलोर के लिए नवदीप सैनी और पवन नेगी ने 2-2 विकेट और युजवेंद्र चहल ने 1 विकेट चटकाया।

आरसीबी की पारी

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली (84) और एबी डी विलियर्स (63) की तूफानी पारियों की मदद 3 विकेट के नुकसान पर 205 रन का विशाल स्कोर बनाया। पार्थिव पटेल (25) और कोहली की ओपनिंग जोड़ी ने मिलकर टीम को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े। 
कोहली ने 49 गेंद में 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 84 रन, वहीं डी विलियर्स ने 32 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 63 रन की तूफानी पारियां खेली।

कोलकाता के लिए नीतीश राणा, कुलदीप यादव और सुनील नरेन ने एक-एक विकेट हासिल किया। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें