बतौर मेंटर गंभीर की जगह भरने के लिए KKR ने इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी से किया संपर्क

Updated: Thu, Sep 05 2024 18:54 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को अपना मेंटर बनाया था। गंभीर के आने से कोलकाता ने पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी। इसके बाद गंभीर भारतीय टीम के हेड कोच बन गए। अब कोलकाता की टीम में मेंटर का पद खाली है। ऐसे में फ्रेंचाइजी आगामी सीजन से पहले इस पद को भरना चाहती है। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ्रेंचाइजी ने मेंटर के लिए कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) से संपर्क किया है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संगकारा, जो 2021 से राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट के डायेक्टर हैं, उन्होंने फ्रेंचाइजी से अलग होने का फैसला किया है। आरआर के पास 2024 में एक डेडिकेटेड हेड कोच नहीं था। संगकारा ने ट्रेवर पेनी और शेन बॉन्ड के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में क्रिकेट निदेशक के रूप में काम किया था। संगकारा आईपीएल में में कोचिंग की भूमिका में अच्छे रहे हैं। उनकी लीडरशिप में, राजस्थान रॉयल्स लीग में लगातार प्लेऑफ तक पहुंचने वाली टीम रही है। अगर वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बनते हैं, तो वह चंद्रकांत पंडित और भरत अरुण के साथ जुड़ेंगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान भारत के टी20 वर्ल्ड कप विजेता हेड कोच राहुल द्रविड़ को आगामी सीजन से पहले अपने साथ जोड़ सकती हैं। भारत के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ भी रॉयल्स में द्रविड़ के साथ जुड़ सकते हैं। केकेआर के हेड कोच के रूप में चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच भरत अरुण अभी भी फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। अब संगकारा कोलकाता के मेंटर बन सकते है या नहीं इस पर फैसला अगले कुछ दिनों में आ सकता है। वहीं कोलकाता के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर और फील्डिंग कोच रयान टेन डोशेट भी भारतीय टीम में गंभीर के साथ सहयोगी स्टाफ में शामिल हो गए हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें