VIDEO: आईपीएल टीम KKR के मालिक शाहरुख खान ने बोला 'जुबां केसरी', अजय देवगन के साथ ad करने के बाद हुए ट्रोल

Updated: Sat, Mar 20 2021 14:25 IST
Image Source: Twitter

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। शाहरुख खान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक हैं। शाहरुख खान की ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा है। किंग खान क्रिकेट से जुड़े विज्ञापन में तो कई बार नजर आ चुके हैं। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन करने के चलते वह ट्रोल हो गए हैं।

शाहरुख खान का बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन के साथ पान मसाला के लिए किया गया विज्ञापन इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। ट्विटर पर यूजर्स जमकर इस बात को लेकर कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान को ट्रोल कर रहे हैं। आइए नजर डालते हैं कुछ मीम पर जो केकेआर के मालिक पर बन रहे हैं। 

बता दें कि आईपीएल के अलावा शाहरुख खान कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की टीम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के भी मालिक हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और अभिनेत्री जूही चावला और उनके पति जय मेहता ने एक साथ मिलकर 367 करोड़ रुपए में कोलकाता फ्रैंचाइजी खरीदी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें