RCB को हराने के लिए केकेआर प्लान 'A' का करेगा इस्तमाल, इस बड़े दिग्गज की वापसी, संभावित XI

Updated: Fri, Apr 05 2019 17:33 IST
Twitter

5 अप्रैल। कोलकाता से बेंगलोर की तुलना की जाए तो अब तक के प्रदर्शन के आधार पर कोलकाता का पलड़ा भारी लग रहा है। इसका एक कारण यह है कि कोलकाता के स्टार खिलाड़ी फॉर्म में हैं। वह हालांकि अपने पिछले मैच में हार झेलने के बाद इस मैच में आ रही है लेकिन वह हार काफी करीबी थी तो सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने उसे दी थी। 

कोलकाता के आंद्रे रसेल टीम का तुरुप का इक्का हैं जो बेंगलोर के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द होंगे। वह बल्ले और गेंद दोनों से कोलकाता के लिए कमाल दिखाते आ रहे हैं। रसेल के अलावा कोलकाता के पास बल्लेबाजी में कोई बहुत बड़े नाम तो नहीं हैं लेकिन रॉबिन उथप्पा, कप्तान दिनेश कार्तिक, नितिश राणा के रूप में ऐसे बल्लेबाज जरूर हैं जो आईपीएल में अपने आप को साबित कर चुके हैं। 

गेंदबाजी में उसके पास कुलदीप यादव, सुनिल नरेन और पीयूष चावला की तिगड़ी है जो आईपीएल में कोलकाता के लिए काफी सफल रही है। तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो रसेल के अलावा युवा प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फग्र्यूसन अच्छा कर रहे हैं। 

केकेआर संभावित XI

सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (wk, c), शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें