34 छक्के और 111 विकेट लेने वाला यह दिग्गज केकेआर को जीताएगा राजस्थान के खिलाफ मैच BREAKING
23 मई, कोलकाता (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स अपने घर ईडन गार्डन्स स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी।
इस एलिमिनेटर मैच में जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में क्वालीफायर-1 से हारने वाली टीम से मुकाबला करेगी और इसे जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
कप्तान दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन कोलकाता के मुख्य हथियार हैं। इसके बाद, राजस्थान के बल्लेबाजों के लिए उसके पास कलाई के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव, पीयूष चावला हैं।
कार्तिक ने इस सीजन में कोलकाता के लिए 438 रन बनाए हैं। उन्होंने 412 रन 13 पारियों में ही बनाए थे, वहीं केरन पोलार्ड ने 17 पारियों में साल 2013 में 419 रन बनाए थे।
नरेन चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए है, जिन्होंने आईपीएल के एक सीजन में 300 से अधिक रन बनाते हुए 15 विकेट भी लिए हैं। उनसे पहले इस सूची में शेन वाटसन, ड्वायन ब्रावो और जैक कैलिस का नाम शामिल है। इसके अलावा, आंद्रे रसेल भी अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से वह राजस्थान के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
केकेआर के लिए सनील नरेन काफी अहम होने वाले हैं। सुनील नरेन बल्लेबाजी से तूफानी पारी खेलने में सफल रहे तो राजस्थान रॉयल्स के लिए मैच को बचाना मुश्किल हो जाएगा तो वहीं मिस्ट्री गेंदबाजी से नरेन खासा प्रभाव छोड़ सकते हैं।
आईपीएल में सुनील नरेन का परफॉर्मेंस
सुनील नरेन ने अबतक आईपीएल में 96 मैच में 598 रन बनाए हैं जिसमें 3 अर्धशतक शामिल है। सुनील नरेन ने अबतक आईपीएल में 34 छ्क्के जड़ चुके हैं तो वहीं 111 विकेट अपनी गेंदबाजी के दौरान चटका चुके हैं।
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्रिस लिन, सुनील नारायण, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, नीतीश राणा, शुबमान गिल, जावेवन सरल्स, पियुष चावला, प्रसिद्ध कृष्ण, कुलदीप यादव