IPL 2021: ना गेल चले ना केएल,पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 124 रनों का लक्ष्य

Updated: Mon, Apr 26 2021 21:56 IST
Image Source: BCCI

कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल के 14वें सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के लिए 124 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा। कोलकाता ने सोमवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी लीग के 21वें मैच में पंजाब किंग्स को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 123 रनों पर रोक दिया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब के लिए कप्तान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। इसके बाद टीम पूरी तरह से लड़खड़ा गई और वह कोलकाता को बड़ा लक्ष्य नहीं दे पाई।

अग्रवाल ने 34 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के की मदद से सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। उनके अलावा निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की बदौलत 19 रन बनाए। कप्तान लोकेश राहुल ने भी 19, जबकि शाहरुख खान ने 13 रनों का योगदान दिया।

अंत में क्रिस जॉर्डन ने 18 गेंदों पर एक चौक और तीन छक्के की मदद से 30 रनों की पारी खेलकर पंजाब को 123 रनों तक पहुंचाया। जॉर्डन ने मोहम्मद शमी के साथ नौवें विकेट के लिए नौ गेंदों पर 23 रनों की साझेदारी की। पंजाब ने अंतिम पांच ओवरों में 41 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए।

कोलकाता की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन और पैट कमिंस तथा सुनील नारायण ने दो-दो, जबकि शिवम मावी और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट लिए।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें