आईपीएल 2017: उथप्पा, गंभीर ने कोलकाता की दिलाई दमदार जीत

Updated: Wed, Apr 26 2017 19:59 IST

पुणे, 26 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने बुधवार को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पुणे की टीम लगातार तीन जीत हासिल कर आत्मविश्वास से भरी है और आठ टीमों की अंकतालिका में चौथे स्थान पर है। वहीं कोलकाता दूसरे स्थान पर है।

30th match - Pune v Kolkata    Live

   PNE v KOL  
 

कोलकाता ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। नाथन कल्टर नाइल की जगह पीयूष चावला और सूर्यकुमार यादव की जगह डारने ब्रावो को टीम में चुना गया है।

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

पुणे ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। बेन स्टोक्स की जगह फाफ डू प्लेसिस को टीम में जगह मिली है। स्टोक्स बीमार हैं।

टीमें : 

राइजिंग पुणे सुपरजाएंट : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अजिंक्य रहाणे, फाफ डू प्लेसिस, महेंद्र सिंह धौनी, मनोज तिवारी, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और इमरान ताहिर।

कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनिल नरेन, रॉबिन उथप्पा, डारेन ब्रावो, मनीष पांडे, युसूफ पठान, कोलिन डी ग्रांडहोमे, क्रिस वोक्स, पीयूष चावला, कुलदीप यादव और उमेश यादव।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें