कोलकाता पुलिस ने शमी से की पूछ- ताछ, लिया ऐसा बड़ा फैसला

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

कोलकाता, 18 अप्रैल | भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पुलिस ने फिर से आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने की इजाजत दे दी है। शमी अपनी पत्नी हसीन जहां द्वारा विवाहेत्तर संबध रखने व घरेलू हिंसा के आरोपों का सामना कर रहे हैं। कोलकाता पुलिस ने शमी को उनकी पत्नी द्वारा लगाए आरोपों के मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया था और कोलकाता में रुकने को कहा था। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  

तेज गेंदबाज शमी मंगलवार को अपरान्ह करीब दो बजे थाना पहुंचे जहां उनसे तीन घंटे तक पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें फिर से आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से जुड़ने के लिए अपनी मंजूरी दे दी। 

पुलिस उपायुक्त प्रवीन त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा, "शमी के आईपीएल टीम से जुड़ने से हमें कोई आपत्ति नहीं है। यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। हम उन्हें किसी भी समय बुला सकते हैं, लेकिन इस समय हमें इसकी आवश्यकता नहीं है। वह मामले में सहयोग कर रहे हैं।"
इस मामले में शमी के भाई हसीब अहमद से भी पूछताछ की गई है। 

दिल्ली को अपना अगला आईपीएल मैच 21 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलना है। 

शमी के खिलाफ मामला आठ मार्च को जाधवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था। शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर पाकिस्तानी महिला से पैसे लेने और मैच फिक्सिंग जैसे आरोप भी लगाए थे।  हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की भ्रष्टाचार रोधी समिति (सीओए) ने उन्हें निर्दोष पाया था। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें