रसेल, कार्तिक का अर्धशतक, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कोलकाता के 185 रन

Updated: Sat, Mar 30 2019 23:01 IST
Image - IANS

नई दिल्ली, 30 मार्च - विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल (62) और कप्तान दिनेश कार्तिक (50) के अर्धशतकों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट पर 185 रन बना लिए हैं।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत खराब रही और उसने 7.1 ओवर के अंदर अपने चार बल्लेबाजों को खो दिया। इनमें आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे निखिल नाइक (7), क्रिस लिन (20), रोबिन उथप्पा (11) और पिछले दो मैचों में अर्धशतक लगाने वाले नीतीश राणा (1) के विकेट शामिल थे। 

दो बार की चैम्पियन कोलकाता ने अपना पांचवां विकेट 61 के स्कोर पर शुभमन गिल (4) के रूप में खोया। इसके बाद, बल्लेबाजी करने आए कप्तान कार्तिक और रसेल ने छठे विकेट के लिए 53 गेंदों में 95 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। आईपीएल के इतिहास में छठे विकेट के लिए यह संयुक्त रूप से तीसरी बड़ी साझेदारी है। 

कोलकाता ने 15वें ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 118 रन बना लिए थे। इसके बाद, उसने अंतिम चार ओवर में 47 रन और बटोरे। 

पिछले दो मैचों में नाबाद 49 और 48 रन बनाने वाले रसेल ने इस बार 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया। उन्होंने 28 गेंदों चार चौके और छह छक्के लगाए। कार्तिक ने 36 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए। 

पीयूष चावला ने 12 और कुलदीप यादव ने नाबाद 10 रन का योगदान दिया।

दिल्ली की ओर से इस सीजन में पहला मैच खेल रहे हर्षल पटेल ने दो और कगिसो रबाडा, संदीप लामिछाने, क्रिस मोरिस और अमित मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया। 


आईएएनस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें