कोलकाता हमारी सबसे बड़ी चुनौती : जॉन अब्राहम
गुवाहाटी, नई दिल्ली 14 अक्टूबर (हि.स.) । इंडियन सुपर लीग के पहले मैच में जीत के साथ आगाज करने वाली नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के सह-मालिक एवं अभिनेता जॉन अब्राहम का मानना है कि एटलेटिको डी कोलकाता टीम टूर्नामेंट में उनकी सबसे कड़ी प्रतिद्वंद्वी साबित होगी। जॉन की टीम नॉर्थईस्ट ने सोमवार को गुवाहाटी के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की टीम केरला ब्लास्टर्स एफसी को 1-0 से हराकर विजयी आगाज किया।
आईएसएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जॉन ने कहा है कि जी हां, मेरा मानना है कि कोलकाता के खिलाफ हमारा अगला मैच टूर्नामेंट में हमारी सबसे बड़ी चुनौती होगा। इसके बाद हमें एफसी गोवा का सामना करना है। यह मैच भी बेहद कठिन होगा। यह दोनों ही मैच हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती के समान हैं।
आईएसएल की सबसे युवा टीम नॉर्थइस्ट युनाइटेड अब 16 अक्टूबर को एटलेटिको डी कोलकाता और 19 अक्टूबर को एफसी गोवा के खिलाफ घरेलू मैदान पर मैच खेलेगी। जॉन ने कहा कि पहले मैच में मिली जीत से वह काफी खुश हैं। स्पेन के सर्जियो कोंट्रेरास पाडरे उर्फ कोके ने पहले हाफ में मैच का एकमात्र गोल किया। जॉन ने कहा है कि अभी हम पर काफी दबाव है। संयोग से मैच से पहले मैंने कोके को कहते सुना था कि अगर हम जीत जाते हैं तो टीम के मनोबल के लिए यह काफी अच्छा होगा। मैं इस जीत से बेहद खुश हूं।
जॉन ने मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद दर्शकों की भी सराहना की। उन्होंने कहा है कि दर्शकों ने टीम का जमकर प्रोत्साहन किया। वे कमाल के थे। स्टेडियम का माहौल शानदार था। हम लगभग इसी माहौल में अभ्यास कर चुके हैं। टीम के युवा खिलाड़ी भी बड़ी संख्या में दर्शकों के आदी हो चुके हैं। नॉर्थईस्ट में फुटबाल के प्रति काफी दीवानगी है। यह जीत हमारे लिए बहुत मायने रखती है।
हिन्दुस्थान समाचार/धीरेन्द्र/अनूप