'जो कारनामा युवराज सिंह ने साल 2011 में किया था वो अब रविंद्र जडेजा करेंगे'

Updated: Thu, Jun 29 2023 13:23 IST
'जो कारनामा युवराज सिंह ने साल 2011 में किया था वो अब रविंद्र जडेजा करेंगे' (Image Source: Google)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल सामने आ चुका है। इस साल यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 का पहला मैच 5 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम के बीच होगा, वहीं 10 नवंबर को दो फाइनलिस्ट टीमें आपस में खिताब के लिए भिड़ती नज़र आएगी। टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारतीय टीम साल 2011 के बाद अब एक बार फिर अपने घर पर 50 ओवर वर्ल्ड कप खेलने वाली है, ऐसे में यह तो साफ है कि इंडियन टीम को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा। इसी बीच रोहित शर्मा की अगुवाई वाली ब्लू आर्मी यह चाहेगी कि किसी भी हाल में वह ये बड़ा टूर्नामेंट जीते, हालांकि इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर कृष्णमाचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) का मानना है कि इस साल इंडियन टीम यह टूर्नामेंट जीतने की बड़े दावेदार है। इतना ही नहीं श्रीकांत का यह भी मानना है कि 50 ओवर वर्ल्ड कप में इस साल रविंद्र जडेजा वही कारनामा दोहरा सकते हैं जो साल 2011 में युवराज सिंह ने करके दिखाया था।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'साल 2011 विश्वकप में हमारे पास एक शानदार टीम थी जिसकी अगुवाई महेंद्र सिंह धोनी ने बहुत अच्छी तरीके से की। उस समय हमारे पास युवराज सिंह थे। मेरा मानना है कि रविंद्र जडेजा वही करेंगे जो युवराज सिंह ने 2011 विश्व कप में किया था। मुझे विश्वास है कि अगर भारत को 2023 विश्वकप जीतना है तो जडेजा और अक्षर पटेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।'

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि साल 2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने भारतीय टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए 362 रन और 15 विकेट झटके थे। अपने शानदार प्रदर्शन के लिए युवराज को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था, ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या आगामी वर्ल्ड कप में रविंद्र जडेजा ऐसा ही कारनामा कर पाते हैं या नहीं। गौरतलब है कि बीते समय में जडेजा ने काफी अच्छी बल्लेबाज़ी की है। अब तक वह भारतीय टीम के लिए 174 वनडे मुकाबलों में 2526 रन और कुल 191 विकेट झटक चुके हैं। यही वजह है वर्ल्ड कप 2023 में उनकी फॉर्म, टीम के लिए जीत और हार का अंतर बन सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें