'लोग भूल गए थे वो भी इंसान है', अपने भाई का दर्द देखकर रो पड़े क्रुणाल पांड्या

Updated: Sat, Jul 06 2024 13:11 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम को टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फाइनल के बाद एकदम से फैंस के चहीते बन गए गए हैं। पिछले 6 महीने में पांड्या को काफी ट्रोल किया गया था लेकिन सब आलोचकों का मुंह बंद करते हुए पांड्या ने फाइनल में मैच विनिंग ओवर डाला और भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिता दिया। 

अपने भाई के संघर्ष भरे दौर को याद करके क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने हार्दिक के लिए एक इमोशनल नोट लिखा। इस दौरान क्रुणाल ने कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है। क्रुणाल ने बताया कि पिछले कुछ दिन उनके लिए काफी भावनात्मक रहे हैं।

अपने इंस्टा पोस्ट के कैप्शन में क्रुणाल ने लिखा, “हार्दिक और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलते हुए लगभग एक दशक हो गया है और पिछले कुछ दिन हमारे लिए एक परीकथा की तरह रहे हैं जिसका हमने सपना देखा था। हर देशवासी की तरह मैंने भी अपनी टीम की वीरता के माध्यम से इसे जिया है और मैं अपने भाई के साथ इससे अधिक भावुक नहीं हो सकता, जो इसके केंद्र में है। पिछले छह महीने हार्दिक के लिए सबसे मुश्किल रहे हैं। वो जो कुछ भी झेल रहा था, उसके लायक नहीं था और एक भाई के तौर पर मुझे उसके लिए बहुत बुरा लगा। हूटिंग से लेकर लोगों द्वारा तरह-तरह की गंदी बातें कहने तक, दिन के अंत में हम सब भूल गए कि वो भी एक इंसान है और उसकी भी भावनाएं होती हैं। वो किसी तरह इन सब से मुस्कुराते हुए गुजरा, हालांकि मैं जानता हूं कि उसके लिए मुस्कुराना कितना मुश्किल था। वो कड़ी मेहनत करता रहा और वर्ल्ड कप जीतने के लिए उसे क्या करना है, इस पर ध्यान केंद्रित करता रहा क्योंकि यही उसका अंतिम लक्ष्य था।"

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

क्रुणाल ने आगे लिखा, "अब वो भारत के लंबे समय से चले आ रहे सपने को साकार करने के लिए जी-जान से लगा हुआ है और उसके लिए इससे बढ़कर कुछ भी नहीं है। 6 साल की उम्र से देश के लिए खेलना और वर्ल्ड कप जीतना ही उसका सपना रहा है। मैं बस लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि हार्दिक ने अपने करियर में इतने कम समय में जो कुछ किया है, वो अविश्वसनीय है। राष्ट्रीय टीम के लिए उनके प्रयासों में कभी कोई कमी नहीं आई। हर बार, हार्दिक के जीवन के हर चरण में, लोगों ने उसे कम आंकने की गलती की और इसने उसे और भी मजबूत होकर वापस आने के लिए प्रेरित किया है। हार्दिक के लिए, ये हमेशा देश पहले रहा है और ये हमेशा ऐसा ही रहेगा। बड़ौदा से आने वाले एक युवा लड़के के लिए, अपनी टीम को वर्ल्ड कप जीतने में मदद करने से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हो सकती। हार्दिक, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम हर खुशी और सभी अच्छी चीजों के हकदार हो जो तुम्हारे रास्ते में आ रही हैं। मेरे मन में तुम्हारे लिए बहुत सम्मान है, मेरे बच्चू।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें