VIDEO: 58 रन बनाने के बाद रोने लगे क्रुणाल पांड्या, पिता को यादकर मुंह से नहीं निकला 1 भी शब्द
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए क्रुणाल पांड्या ने डेब्यू किया। क्रुणाल पांड्या ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए सभी को प्रभावित किया। क्रुणाल पांड्या ने 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतक लगा दिया।
क्रुणाल पांड्या ने इस मैच में नाबाद 58 रनों की पारी खेली। इस पारी के बाद इंटरव्यू के दौरान क्रुणाल पांड्या रोने लगते हैं। क्रुणाल पांड्या ने बोला कि यह पारी मेरे पिताजी के लिए है। इस दौरान उनकी आखों में आंसू थे और रोते हुए और वह उसके बाद बोल भी नहीं सके थे।
मालूम हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही क्रुणाल के पिता का निधन हुआ था। क्रुणाल अपने पिता के काफी करीब थे और पिता के निधन ने उन्हें तोड़कर रख दिया था।
वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 98 रन बनाए थे। वहीं केएल राहुल नाबाद 62, क्रुणाल पांड्या नाबाद 58 और कप्तान विराट कोहली ने 56 रनों की पारी खेली थी।