IPL: गुजरात के खिलाफ मैन ऑफ द मैच बनने के बाद क्रुनाल पाड्या का बड़ा बयान

Updated: Sun, Apr 30 2017 16:43 IST
Krunal Pandya of Mumbai Indians thinks he is a perfect all rounder ()

राजकोट, 30 अप्रैल (Cricketnmore)। अपने अच्छे प्रदर्शन से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में शनिवार रात खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच बनने वाले मुंबई इंडियंस के क्रुनाल पांड्या का कहना है कि वह खुद को एक हरफनमौला खिलाड़ी महसूस कर रहे हैं।

गुजरात लायंस के खिलाफ इस मैच में मुंबई के लिए क्रुनाल ने जहां सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे, 29 रनों का अहम योगदान भी दिया था।

क्रुनाल ने कहा, "मुझे लग रहा है कि मैं एक हरफनमौला खिलाड़ी हूं, जिसने अपने बल्ले और गेंदबाजी से मैदान पर अपना योगदान दिया। विकेट आसान नहीं थी, जिस पर आप जाकर सीधे-सीधे बड़े शॉट खेलें।"

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप  

क्रुनाल ने कहा कि जब दो गेंदों पर दो रनों की जरूरत होती है, तभी वह बड़े शॉट खेलने की कोशिश करते हैं। हालांकि, इस मैच के लिए उन्होंने मलिंगा से चर्चा की थी और यह तय किया था कि वह बड़े शॉट नहीं खेलेंगे।

Source - Agency

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें