क्या Anrich Nortje का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे Kuldeep Yadav? DC vs KKR मैच में चटकाने होंगे इतने विकेट
Kuldeep Yadav Record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 48वां मुकाबला मंगलवार, 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान DC के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) एक खास सेंचुरी पूरी कर सकते हैं, वहीं उनके पास साउथ अफ्रीकी पेसर एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) का एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का भी सुनहरा मौका होगा।
नॉर्खिया का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कुलीदप
कुलदीप यादव के पास गन गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया को पछाड़ते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए चौथा सबसे सफल गेंदबाज़ बनने का मौका है। ये बाएं हाथ का गेंदबाज़ DC के लिए अब तक 48 मैचों में 59 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुका है। वहीं दूसरी तरफ एनरिक नॉर्खिया ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 46 मैच खेलते हुए 60 विकेट चटकाए हैं।
ऐसे में ये साफ है कि अगर कुलदीप यादव DC vs KKR में कोलकाता नाइट राइडर्स के सिर्फ दो विकेट चटका देते हैं तो वो एनरिक नॉर्खिया को पीछे छोड़ते हुए टीम के चौथे सबसे सफल गेंदबाज़ बन जाएंगे। गौरतलब है कि फिलहाल इस लिस्ट में सबसे ऊपर अमित मिश्रा का नाम दर्ज है जिन्होंने DC के लिए 103 मैच खेलते हुए 110 विकेट चटकाने का कारनामा किया।
ये भी पढ़ें: DC vs KKR Dream11 Prediction, IPL 2025: केएल राहुल या सुनील नारायण, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
दिल्ली कैपिटल्स के सबसे सफल गेंदबाज़
अमित मिश्रा - 103 मैच में 110 विकेट
कगिसो रबाडा - 50 मैचों में 76 विकेट
अक्षर पटेल - 91 मैचों में 65 विकेट
एनरिक नॉर्खिया - 46 मैचों में 60 विकेट
कुलदीप यादव - 48 मैचों में 59 विकेट
ये खास सेंचुरी पूरी कर सकते हैं कुलदीप
ये भी जान लीजिए कि कुलदीप यादव के पास आईपीएल में अपनी विकेटों की सेंचुरी पूरी करने का बड़ा मौका है। ये भारतीय स्पिनर अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में 93 मैच खेलते हुए 99 विकेट चटका चुका है। यानी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सिर्फ एक विकेट चटकाते ही वो आईपीएल में अपनी विकेटों की सेंचुरी पूरी कर लेंगे।
KKR के खिलाफ ऐसी हो सकती है DC की प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI: अभिषेक पोरेल, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
Also Read: LIVE Cricket Score
इम्पैक्ट प्लेयर - आशुतोष शर्मा।