OMG! कुलदीप यादव की इस बॉल को नहीं देखा तो क्या देखा, खड़े के खड़े रह गए रोस्टन चेज़

Updated: Sat, Oct 04 2025 12:14 IST
Image Source: Google

अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने दिन की शुरुआत में ही अपनी पहली पारी घोषित कर दी। टीम इंडिया पहले ही वेस्टइंडीज़ पर 286 रनों की बड़ी बढ़त बना चुकी थी। इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों, खासकर स्पिनर्स, ने वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज़ की बल्लेबाजी फ्लॉप साबित हुई और 46 के स्कोर पर ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए।

कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी पारी में शुरुआत से ही स्पिन गेंदबाज़ों को मौका दिया। जडेजा और कुलदीप यादव ने पुरानी होती पिच का भरपूर फायदा उठाया और लगातार विकेट निकालते रहे। रवींद्र जडेजा ने फिर शाई होप का अहम विकेट लिया। होप ने एक खराब शॉट खेला और यशस्वी जायसवाल ने आगे डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा।

वहीं, स्पिनर कुलदीप यादव ने भी शानदार गेंदबाज़ी की। उन्होंने वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोस्टन चेज़ को अपनी चतुराई से आउट किया। पहले कुछ फुल लेंथ गेंदें डालने के बाद उन्होंने लेंथ थोड़ी पीछे खींची और उनकी इस कमाल की गेंद पर चेज़ पूरी तरह से गच्चा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। कुलदीप के सामने अगर दुनिया का कोई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी होता तो वो भी इस गेंद पर आउट हो सकता था। उनकी इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

तीसरे दिन लंच तक भारत ने वेस्टइंडीज़ को पूरी तरह दबाव में डाल दिया था। अब भारत की नज़र पारी से जीत की ओर है। वेस्टइंडीज अगर इस टेस्ट मैच को चौथे दिन तक भी ले जाने में सफल रहता है तो ये भी उनके लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा क्योंकि फिलहाल ताजा हालात देखते हुए ये टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही खत्म होते हुए नजर आ रहा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें