Kuldeep Yadav Record: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने यूएई को सिर्फ 57 रन पर समेटकर 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की। इस मैच में कुलदीप यादव ने अपने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन से तहलका मचा दिया। लंबे समय बाद भारत के लिए कोई टी20 मैच खेलते हुए कुलदीप ने 4 विकेट लेकर एशिया कप इतिहास का दूसरा सबसे बढ़िया बॉलिंग फिगर अपने नाम कर लिया। 

Advertisement

बुधवार(10 सितंबर) को भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की। यूएई की टीम सिर्फ 57 रन पर ऑलआउट हो गई और जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ों ने यह लक्ष्य महज 4.3 ओवर में हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए जबकि शुभमन गिल 9 गेंदों पर 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Advertisement

लेकिन असली स्टार रहे कुलदीप यादव, जिन्होंने जून 2024 के बाद भारतीय टीम के लिए कोई टी20 मैच खेला। बाएं हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज ने सिर्फ 2.1 ओवर में 7 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए। उनकी गेंदों के सामने यूएई के बल्लेबाज पूरी तरह बेबस नजर आए। उन्होंने कप्तान मोहम्मद वसीम (19) समेत राहुल चोपड़ा (3) और हर्षित कौशिक (2) जैसे अहम विकेट झटके।

कुलदीप के इस मैच में गेदबाजी आंकड़े (4/7) पाकिस्तान के आलराउंडर शादाब खान(4/8) को पिछे छोड़ते हुए  एशिया कप टी20 इतिहास में दूसरे सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर बन गए हैं। उनसे ऊपर सिर्फ भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ 5/4 का कमाल किया था।

एशिया कप टी20 में बेस्ट बॉलिंग फिगर:

  • भुवनेश्वर कुमार (भारत) बनाम अफगानिस्तान – 5/4
  • कुलदीप यादव (भारत) बनाम यूएई – 4/7
  • शादाब खान (पाकिस्तान) बनाम हांग-कांग – 4/8
  • मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) बनाम हांग-कांग – 4/17
  • लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) बनाम यूएई – 4/26

इसके साथ ही कुलदीप का यह भारत के लिए भी एशिया कप टी20 में दूसरा सबसे शानदार बॉलिंग प्रदर्शन है।

Advertisement

भारत के लिए एशिया कप टी20 में बेस्ट बॉलिंग फिगर:

  • भुवनेश्वर कुमार बनाम अफगानिस्तान – 5/4
  • कुलदीप यादव बनाम यूएई – 4/7
  • भुवनेश्वर कुमार बनाम पाकिस्तान – 4/26
  • शिवम दुबे बनाम यूएई – 3/4
  • हार्दिक पंड्या बनाम पाकिस्तान – 3/8

सिर्फ इतना ही नहीं, इस मैच में 4 विकेट झटकते ही कुलदीप यादव ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपने 73 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसके साथ कुलदीप अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन (72-72 विकेट) को पीछे छोड़ते हुए भारत के लिए इस फॉरमेट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए।

भारत के लिए टी20I में सबसे ज्यादा विकेट:

  • 99 – अर्शदीप सिंह
  • 96 – युजवेंद्र चहल
  • 94 – हार्दिक पंड्या
  • 90 – जसप्रीत बुमराह*
  • 90 – भुवनेश्वर कुमार
  • 73 – कुलदीप यादव*
  • 72 – अक्षर पटेल*
  • 72 – रविचंद्रन अश्विन
Also Read: LIVE Cricket Score
Advertisement

कुलदीप की इस रिकॉर्डतोड़ वापसी ने साफ कर दिया कि वो टीम इंडिया की टी20 की बॉलिंग यूनिट में एक बार फिर से मैच विनर बनने को तैयार हैं।

लेखक के बारे में

Ankit Rana
Media Graduate | Cricket & Film Enthusiast | Sharing insights, stories, and analysis on the latest in cricket and cinema. Join me for in-depth content and engaging discussions! Read More
ताजा क्रिकेट समाचार