Kuldeep Yadav ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया कमाल रिकॉर्ड, T20 फाइनल में ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

Updated: Sun, Sep 28 2025 22:07 IST
Image Source: Twitter

India vs Pakistan Asia Cup 2025 Final: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav vs Pakistan) ने रविवार (28 सितंबर) को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट लिए। कुलदीप ने फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा और शाहीन अफरीदी को अपना शिकार बनाया। 

भारत के लिए फाइनल में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन

भारत के लिए टी-20 फाइनल में बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड कुलदीप के नाम दर्ज हो गया है और वह पहले भारतीय गेंदबाज हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट के फाइनल में 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने इरफान पठान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे।

टी-20 टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट

भारत के लिए एक टी-20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। कुलदीप ने इस एशिया कप में 7 मैच में 17 विकेट अपने खाते में डाले। इससे पहले अर्शदीप सिंह ने 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए 17 विकेट चटकाए थे। 15 विकेट के साथ जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं। 

लसिथ मलिंगा को छोड़ा पीछे

Also Read: LIVE Cricket Score

कुलदीप एशिया कप इतिहास (टी-20 और वनडे) में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं। उनके इस मैच के बाद एशिया कप में 36 विकेट हो गए हैं और इस लिस्ट में उन्होंने श्रीलंका के पूर्व गेदंबाज लसिथ मलिंगा को पछाड़ा, जिनके नाम 33 विकेट हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें