चाइनामैन कुलदीप ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने

Updated: Wed, Apr 26 2017 21:39 IST

26 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। कोलकाता नाइट राइडर्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल के 30वें मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बना दिया। 

कुलदीप यादव आईपीएल के इतिहास में ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही ओवर में दो खिलाड़ियों को स्टम्प आउट करवाया है। पारी का 18वें ओवर में गेदबाजी करने आए कुलदीप ने पहले महेंद्र सिंह धोनी और फिर मनोज तिवारी को विकेटकीपर रॉबिन उथप्पा के हाथों स्टम्प करवाया। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 

धोनी ने इसस पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 11 गेंदों में 23 रन बनाए और मनोज ने सिर्फ एक रन का योगदान दिया। 

इससे पहले एक ही ओवर में दो खिलाड़ियों को स्टम्प करने का कारनामा सिर्फ अमित मिश्रा ने किया है। आईपीएल 2009 में डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 17वें ओवर में दो खिलाड़ियों को स्टंप आउट करवाया था। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप 
 

 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें