टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के चलते कुंबले और कोहली के रिश्तों में पड़ी दरार!

Updated: Tue, May 30 2017 17:20 IST
Kuldeep Yadav is the alleged reason behind Virat Kohli and Anil Kumble spat ()

30 मई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। तीन बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचने की उम्मीद में टीम इंडिया इंग्लैंड में जमकर पसीना बहा रही है। लेकिन इस बड़े टूर्नामेंट की शुरूआत से से ठीक पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों खासकर कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के बीच दरार की खबरें सुर्खियों में हैं।

 द हिंदु अखबार में छपी खबर के अनुसार “ कोहली और कोच कुंबले के बीच मनमुटाव की शुरूआत फरवरी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेले गए चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के दौरान हुआ था। इस निर्णायक टेस्ट मैच में युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को खिलानें को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव की शुरूआत हुई थी। 

आपको बता दें कि इस मुकाबले में कप्तान विराट कोहली चोटिल थे और उनकी जगह कुलदीव यादव को मौका दिया गया था।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

खबरों के अनुसार कप्तान कोहली इस मैच में कुलदीप यादव को खिलाना नहीं चाहते थे, फिर भी कोच कुंबले ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। कप्तान कोहली उस फैसले से खुश नहीं थे। हालांकि इस मुकाबले में कुलदीव ने 4 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। 

साथ ही कोहली के अलावा कई खिलाड़ी इस चीज को लेकर खुश नहीं हैं कि कुंबले ड्रेसिंग रूम में ज्यादा हावी हो गए हैं। वह ड्रेसिंग रूम की आजादी को कम कर रहे हैं और खिलाड़ी उनके रोब जमानें वाले रवैये से परेशानी है। ऐसा लगता है कि कुंबले अपने खिलाड़ियों के विश्वास का आनंद नहीं लेते। उन्होंने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सीओए( कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन) से कुंबले की शिकायत की है।

इससे पहले ये खबर आई थी की टीम इंडिया के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और अपनी सैलेरी बढ़ाने की मांग को लेकर बीसीसीआई के अधिकारी उनसे नाराज चल रहे हैं।  इसलिए बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया और कोच के पद के लिए नए सिरे से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया की शुरुआत कर दी।

लेकिन इसी बीच यह नया मामला निकलकर सामनें आया है।   PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 मई रखी गई है। ऐसा नहीं है कि कुंबले दोबारा टीम इंडिया के कोच नहीं बन सकते। उन्हें इस प्रक्रिया में सीधा प्रवेश मिला है। गौरतलब है कि बोर्ड ने सीधे तौर पर कुंबले का कॉन्ट्रेक्ट आगे नहीं बढ़ाया। 

कुंबले की कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। उनते कोच बनने के बाद टीम इंडिया ने  17 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 12 में उसे जीत मिली, जबकि 4 मैच ड्रॉ रहे। भारत इस दौरान सिर्फ एक ही टेस्ट मैच हारा, वह भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों। इसके चलते टीम इंडिया टेस्ट में बेस्ट यानी नंबर 1 बनी। इसके अलावा लिमिटेड ओवर सीरीज में भारत ने इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को मात दी। 

भारतीय कोच चुनने का फैसला बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाएजरी कमेटी करेगी जिसमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें