IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में Kuldeep Yadav की हो सकती है टीम में वापसी, कोच ने दिए बड़े संकेत

Updated: Mon, Jun 30 2025 21:51 IST
Image Source: Google

IND vs ENG 2nd Test, Kuldeep Yadav Comeback: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से स्पिन विभाग को लेकर बड़ा संकेत मिला है। कोच रयान टेन डॉशकेट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुलदीप यादव को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। अब सबकी नजरें प्लेइंग इलेवन की उस संभावित फेरबदल पर टिकी हैं, जिससे मैच का रुख बदल सकता है।

हेडिंग्ले में पहले टेस्ट में हार के बाद अब टीम इंडिया दूसरे मैच के लिए रणनीति में बदलाव के मूड में दिख रही है। कोच रयान टेन डॉशकेट ने साफ कर दिया है कि एजबेस्टन टेस्ट में दो स्पिनरों को मौका मिलने की पूरी संभावना है। ऐसे में कुलदीप यादव का नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है।

भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, “बहुत मजबूत संभावना है कि हम दो स्पिनर खिलाएं। बस ये तय करना है कि वो दो कौन होंगे। वॉशिंगटन सुंदर अच्छी बैटिंग फॉर्म में हैं, कुलदीप बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे हैं, और रविंद्र जडेजा हमारे प्रमुख स्पिन ऑलराउंडर हैं।"

पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने एक ही स्पिनर (जडेजा) को खिलाया था, लेकिन गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह को छोड़ बाकी गेंदबाज़ों से सपोर्ट नहीं मिला। ऐसे में कुलदीप को मौका मिल सकता है, जिनका रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा है  उन्होंने 6 टेस्ट में 21 विकेट झटके हैं, वो भी सिर्फ 22.28 की औसत से।

2024 की घरेलू सीरीज़ में भी कुलदीप इंग्लैंड पर कहर बनकर टूटे थे। इतना ही नहीं, व्हाइट बॉल क्रिकेट में भी इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी उनके सामने परेशानी में दिखती है, कुलदीप ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन टी20 में ही 8 विकेट निकाले थे, वो भी सिर्फ 9.62 की औसत से।

हालांकि कुलदीप को खिलाने का मतलब हो सकता है कि भारत को बल्लेबाज़ी में थोड़ा समझौता करना पड़े। अगर शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया, तो बैटिंग ऑर्डर में एक विकल्प कम हो जाएगा। कोच ने यह भी खुलासा किया कि युवा ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी भी टीम में एंट्री के बेहद करीब हैं। उन्होंने कहा, “वो ऑस्ट्रेलिया में शानदार थे। पिछले मैच में हमने बॉलिंग ऑलराउंडर को तरजीह दी, लेकिन अब बैटिंग ऑलराउंडर की भूमिका में नितीश को मौका मिल सकता है।”

Also Read: LIVE Cricket Score

अब देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में भारत किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरता है और क्या कुलदीप को आखिरकार मौका मिलेगा या नहीं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें