कुलदीप यादव ने पंजा खेलकर बनाया महारिकॉर्ड,100 साल के इतिहास में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने
भारत के चाइनमैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच में अपनी शानदार गेंदबाजी से धमाल मचा दिया। कुलदीप ने 15 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जॉनी बेयरस्टो औऱ बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया। 12वां टेस्ट खेल रहे कुलदीप ने चौथी बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।
50 टेस्ट विकेट पूरे
भारत के लिए सबसे कम मैचों में 50 टेस्ट विकेट लेने के मामले में कुलदीप संयुक्त रूप चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। 12वें मैच में कुलदीप ने यह कारनामा कर बीएस चंद्रशेखर, ईराप्पली प्रसन्ना, अक्षर पटेल की बराबरी की है।
सबसे कम गेंदों में 50 विकेट
कुलदीप ने बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे कम गेदों 50 विकेट पूरे करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 1871 गेंदों में इस आंकड़े तक पहुंचकर अक्षर पटेल का रिकॉर्ड तोड़ा। पटेल ने 2205 गेंदों में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
टेस्ट इतिहास में पिछले 100 सालों में कुलदीप गेंदों के हिसाब से सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले स्पिनर बने हैं।
दूसरी बार हुआ ऐसा
Also Read: Live Score
कुलदीप दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंन धर्मशाला के मैदान पर पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले सिर्फ नाथन लियोन ही यह कारनामा कर पाए थे। बता दें कि 2017 में इस मैदान पर ही कुलदीप ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था।