टीम बस में किसने ली रोहित शर्मा की जगह? कुलदीप यादव ने किया खुलासा

Updated: Mon, Jun 16 2025 11:03 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना गई है और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये यंग ब्रिगेड इस महत्वपूर्ण दौरे पर कैसा प्रदर्शन करती है। हालांकि, टीम के अलावा टीम बस से भी रोहित की जगह खाली हो गई है और कुलदीप यादव ने बताया है कि अब टीम बस में रोहित की जगह कौन सा खिलाड़ी बैठता है।

कुलदीप ने खुलासा करते हुए बताया कि टीम बस में रोहित शर्मा की जगह वो खुद बैठते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने 20 जून से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया। रोहित के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया गया है।

रोहित के संन्यास के बाद टीम बस में रोहित की जगह भी खाली थी, जिस पर अब कुलदीप यादव ने कब्जा कर लिया है। कुलदीप ने इंग्लैंड सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "उसके साथ मैं बैठा हूं। मैं रोहित भाई की जगह कभी नहीं ले सकता। बस इतना है कि मैं जड्डू भाई के साथ ज्यादा समय बिता रहा हूं। मेरे लिए स्पिनर के तौर पर ये महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐश भाई नहीं हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जब मैंने अपना क्रिकेट शुरू किया था, तो मैंने उन दोनों के साथ खेला है। जडेजा को अपना स्पिन पार्टनर पाकर मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। मैं इसका लुत्फ उठा रहा हूं।"

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि कुलदीप ने 2018 में इंग्लैंड में सिर्फ एक टेस्ट खेला है, जहां उन्होंने अपने नौ ओवरों में कोई विकेट नहीं लिया था। कलाई का ये स्पिनर विदेशी परिस्थितियों में टीम का पसंदीदा स्पिनर नहीं रहा है और उन्होंने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सिर्फ दो मैच खेले हैं। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद ये देखना बाकी है कि कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है या नहीं। लॉर्ड्स और ओवल की स्पिनिंग ट्रैक पर उनकी सेवाएं टीम के लिए उपयोगी हो सकती हैं।  ऐसे में टीम प्रबंधन वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा और कुलदीप में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में एकमात्र स्पिनर के रूप में चुनने के लिए असमंजस में होगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें