इंडियन फुटबॉल की हालत देखकर टूटा कुलदीप का दिल, बोले- 'मैं फुटबॉल अकैडमी खोलना चाहता हूं'

Updated: Mon, Apr 29 2024 17:44 IST
Image Source: Google

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स में खेल रहे हैं और कुलदीप शानदार लय में भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में सात आईपीएल मैच खेले हैं जिसमें 19.00 की औसत के साथ 12 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 8.44 का रहा है। कुलदीप खेलते तो क्रिकेट हैं लेकिन वो फुटबॉल को भी काफी पसंद करते हैं और इसका प्रमाण उन्होंने एक बार फिर से दिया है।

भारत में किसी भी खेल के मुकाबले क्रिकेट को ज्यादा महत्व दिया जाता है जिसके चलते बाकी खेलों में हमारा देश पिछड़ जाता है और उन्हीं खेलों में से एक फुटबॉल है लेकिन कुलदीप चाहते हैं कि क्रिकेट की ही तरह फुटबॉल को भी देश में पहचान मिले। हाल ही में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब पॉडकास्ट पर इस बारे में खुलकर बात करते हुए बताया कि वो भविष्य में फुटबॉल की अकैडमी खोलना चाहते हैं।

कुलदीप ने कहा, "मैं भविष्य में भारतीय फुटबॉल के लिए कुछ करना चाहता हूं। हमारे पास बहुत संभावनाएं हैं लेकिन उन्हें पूरे संसाधन नहीं मिल रहे हैं।इसलिए मेरा लक्ष्य एक अकैडमी शुरू करना है।"

कुलदीप के इस बयान के चलते सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है। वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो अब कुलदीप दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आगामी मैच में एक्शन में नजर आएंगे जो कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। अपने पिछले पांच मैचों में चार जीत के साथ, ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम धीरे-धीरे मजबूत नजर आने लगी है। दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम को अपने पिछले पांच मैचों में तीन हार का सामना करना पड़ा है और उनकी हार का प्रमुख कारण उनकी गेंदबाजी रही है।

Also Read: Live Score

लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में आए ऑस्ट्रेलियाई जेक फ्रेजर-मैकगर्क इस समय गज़ब के फॉर्म में चल रहे हैं और वो अब तक दिल्ली के लिए बल्लेबाजी प्रदर्शन के साथ एक्स-फैक्टर साबित हुए हैं। इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने इस सीजन में खेले गए पांच आईपीएल मैचों में 237.50 की स्ट्राइक-रेट से 247 रन बनाकर आईपीएल में तहलका मचा दिया है। उन्होंने एमआई के खिलाफ 27 गेंदों में 84 रन बनाए और अब वो केकेआर के लिए भी खतरा साबित हो सकते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें