श्रीलंका के कुशल मेंडिंस के टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक से चुकने के बाद भी बना वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
कुशल मेंडिंस ()

2 फरवरी, चटगांव (CRICKETNMORE)। श्रीलंकाई बल्लेबाज कुशल मेंडिस (194) बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को अपने करियर के पहले दोहरे शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने धनंजय डी सिल्वा (173) के साथ मिलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

मेजबान बांग्लादेश द्वारा पहली पारी में बनाए गए 513 रनों के जबाव में श्रीलंका ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 504 रन बना लिए हैं और वह मेजबान टीम से अब सिर्फ नौ रन पीछे है। इस मैच में कुल मिलाकर हजार रन से ज्यादा बन चुके हैं। 

कुशल मेंडिस ने रचा इतिहास►

 

कुशल मेेंडिस भले ही अपने जन्मदिवस पर शतक बनानें से चुक गए लेकिन धनंजय डिसिल्वा के साथ दूसरे विकेट के लिए 308 रन की पार्टनरशिप करी थी जो एक रिकॉर्ड है। इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए श्रीलंका के तरफ से तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड बना दिया है। 

कुशल मेेंडिस और धनंजय डिसिल्वा के अलावा मार्वन अट्टापट्टु और कुमार संगकारा ने साल 2004 में जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो टेस्ट मैच में दूसरे विकेट के लिए 438 रन की पार्टनरशिप दूसरे टेस्ट मैच में करी थी। 

वैसे टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पार्टनरशिप दूसरे विकेट के लिए करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के खिलाड़ियों ने ही कर रखा है। जयसूर्या और रोशन महनामा ने साल 1997 में भारत के खिलाफ कोलंबो टेस्ट मैच में दूसरे विकेट के लिए 576 रन की पार्टनरशिप करी थी। 

केकेआऱ की मालकिन जूही चावला की बेटी है बला की खूबसूरत,जरूर देखें

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में यह पहला मौका है जब किसी टीम का पहला विकेट जीरों (0)  रन पर गिर जाने के बाद दूसरे विकेट के लिए 300 या उससे ज्यादा रन की की साझेदारी बनी हो।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें