श्रीलंका क्रिकेट ने मेंडिस,डिकवेला और गुनाथिलका को किया सस्पेंड,बायो-बबल तोड़कर सड़क पर सिगरेट पीने का मामला
श्रीलंका क्रिकेट ने कुसल मेंडिस (Kusal Mendis), निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) और दनुष्का गुनाथिलका (Danushka Gunathilaka) ने इंग्लैंड दौरे पर कथित तौर पर बायो-बबल के नियमों का उलंघ्घन करने के मामले में सस्पेंड करने का फैसला किया है। इन तीनों खिलाड़ियों को श्रीलंकाई बोर्ड ने फ़ौरन श्रीलंका लौटने को कहा है।
बता दें कि सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें डरहम की सड़कों पर मेंडिस और डिकवेला सिगरेट पीते हुए दिखाई दे रहे थे। इनके अलावा गुनाथिलका ने भी बायो-बबल का उलंघ्घन किया है, हालांकि वह वायरल वीडियो में नहीं दिखाई दिए।
वीडियो सामने आऩे के बाद श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इस मामले की जांच शुरू कर दी थी।
श्रीलंका टीम को हाल ही में इंग्लैंड के हाथों तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। अब उसे मंगलवार (29 जून) से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
बता दें कि रविवार को इंग्लैंड-श्रीलंका टी-20 सीरीज के दौरान आईसीसी के रेफरी रहे फिल व्हिटके के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामनें आई। ऐसे में इन तीनों खिलाड़ियों द्वारा कई गई ये लापरवाही बाकी खिलाड़िय़ों को भी नुकसान पहुंचा सकती है।
13 जुलाई से श्रीलंका को भारत के खिलाफ वनडे औऱ टी-20 सीरीज खेलनी है। ये तीनों भारत के खिलाफ इस सीरीज से भी बाहर हो गए हैं।