श्रीलंका को डबल झटका, T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

Updated: Thu, Sep 16 2021 10:17 IST
Image Source: Google

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से होने वाली है। लगभग सभी टीमों ने अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इसी बीच श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है।

खबरों की माने को हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण कुसल परेरा का टी-20 वर्ल्ड कप में खेलना थोड़ा असंभव लग रहा है। हाल ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी-20 सीरीज में लंका को मेहमानों के हाथों 3-0 की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। तीसरे और आखिरी मुकाबले में परेरा को बल्लेबाजी के दौरान हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया जिसके बाद उन्हें विकेटों के बीच भागने और रन लेने में भी परेशानी हो रही थी।

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए टीम के फिजिशियन डॉक्टर दमिंदा अट्टानायके ने कहा," यह एक ऐसा खिंचाव है जो विकेटों के बीच दौड़ लगाते वक्त आ जाएगा। इसी वजह से कोई भी खिलाड़ी इससे जल्दी नहीं उभर पाएगा और यह जल्दी ठीक नहीं हो सकता।"

परेरा के अलावा टीम के ऑलराउंडर लहिरु मदूषणका भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। कारण यह है कि वो अफ्रीका के खिलाफ ही तीसरे टी-20 में हंसली(कॉलरबोन) में चोट के कारण वर्ल्ड कप से बाहर हो गए है।

अगर परेरा टीम से बाहर होते हैं तो यह लंका की टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा। परेरा के पास कही ना कही अन्य खिलाड़ियों से ज्यादा अनुभव था और वो ओपनिंग में टीम के लिए तुरुप का इक्का था और साथ ही वो अपनी कप्तानी का अनुभव भी बांट सकते थे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि श्रीलंका की टीम 3 अक्टूबर को टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए ओमान रवाना होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें