बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, बाहर हुआ खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST

13 फरवरी, (CRICKETNMORE)। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। बल्लेबाज कुशल परेरा चोट के कारण इस सीरीज के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम से बाहर हो गए हैं।

श्रीलंका क्रिकेट ने मंगलावर (13 फरवरी) को इस बात की जानकारी दी। परेरा की जगह कुशल मेंडिस को टीम में जगह दी गई है। 

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS

 

परेरा जिम्बाब्वे औऱ बांग्लादेश के खिलाफ हुई ट्राई सीरीज में श्रीलंका टीम का हिस्सा थे। लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए दूसरे मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उनकी जगह धनंजय डी सिल्वा को टीम में मौका दिया गया था। लेकिन वह अब तक अपनी चोट से नहीं उभर पाए हैं।

हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात देने के बाद श्रीलंका टीम सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करना चाहेगी। श्रीलंका को मार्च में भारत औऱ बांग्लादेश के खिलाफ 7 मैचों की टी20 ट्राई सीरीज खेलेगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें