कौशल सिल्वा ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,श्रीलंका टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

Updated: Sat, Nov 17 2018 11:55 IST
Sky Sports Twitter

17 नवंबर,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पल्लेकेले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज कौशल सिल्वा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया जो टीम के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ था। 

जीत के लिए 301 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरुआत खराब रही औऱ कौशल सिल्वा (4) सिर्फ 14 रन के कुल स्कोर पर स्टम्प आउट हो गए। सिल्वा को जेक लीच ने अपना शिकार बनाया।  सिल्वा श्रीलंका के टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जो लक्ष्य की पीछा करते हुए स्टम्प आउट हुए हैं।

सिल्वा पहली पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे और सिर्फ 6 रन पर ही आउट हो गए थे। 

गौरतलब है कि श्रीलंका को इस सीरीज में बरकरार रहने के लिए इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। मेहमान इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हैं।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें