SL vs ENG: गेंदबाजी एक्शन की जांच के लिए अकिला धनंजय श्रीलंका टीम से बाहर,इस गेंदबाज को मिला मौका

Updated: Wed, Nov 21 2018 08:56 IST
Google Search

कोलंबो, 22 नवंबर (CRICKETNMORE)| श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए अकिला धनंजय की जगह ऑफ स्पिनर निशान पैरीस को टीम में शामिल किया है। 

आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, अकिला को पहले मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का दोषी पाया गया था। उन्हें अब शुक्रवार को ब्रिस्बेन स्थित नेशनल क्रिकेट सेंटर अपनी गेंदबाजी एक्शन के दौर से गुजरना होगा। 

अकिला पर संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का आरोप लगने के बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की इजाजत दी गई थी जहां उन्होंने आठ विकेट चटकाए थे। 

अकिला की जगह टीम में शामिल किए गए निशान ने अब तक केवल 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 38 विकेट हासिल किए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें