VIDEO: कुशल भुर्तेल ने बनाया सिराज का भूत, खड़े-खड़े मारा अद्भुत छक्का

Updated: Mon, Sep 04 2023 18:02 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2023 का 5वां मुकाबला भारत और नेपाल के बीच श्रीलंका के पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन नेपाली ओपनर्स ने अटैकिंग बैटिंग करते हुए मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जमकर कुटाई की। नेपाली ओपनर्स आसिफ शेख और कुशल भुर्तेल ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी करके भारतीय टीम को परेशानी में डाल दिया था।

इस दौरान कुशल भुर्तेल ने मोहम्मद सिराज के खिलाफ काफी आक्रामक रुख अपनाया और उनके खिलाफ चौके-छक्के लगाए। कुशल ने सिराज को एक ऐसा छक्का भी मारा जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सिराज ने कुशल को बाउंसर से परेशान करने की कोशिश की मगर कुशल ने क्रीज़ में खड़े-खड़े उसे छक्के के लिए भेज दिया।

कुशल के बल्ले से ये छक्का पारी के छठे ओवर में देखने को मिला जोकि मोहम्मद सिराज कर रहे थे। कुशल के बल्ले से निकला ये छक्का इतना लंबा था कि गेंद मैदान के बाहर तक चली गई। उनके बल्ले से निकले इस छक्के का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, कुशल अपनी शुरुआत को एक बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए और 25 गेंदों में तेज़तर्रार 38 रन बनाकर आउट हो गए।

Also Read: Live Score

इसके बाद मोहम्मद सिराज ने भी वापसी करते हुए 2 विकेट चटकाए। फिलहाल बारिश के कारण मैच को रोके जाने तक नेपाल ने 37.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं। आपको बता दें कि भारत के लिए सुपर-4 में जाने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी होगा। इसके अलावा अगर ये मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो भी भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर सकती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें